जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किया अबतक का सबसे बेहतरीन ₹399 प्लान….

एयरटेल भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है और यही कारन है कि जियो को सही मायने में टक्कर देने में सिर्फ एयरटेल ही कुछ सफल दिखाई दे रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एयरटेल मार्च,2018 में VoLTE सर्विस लांच करने वाला भारत का दूसरा टेलीकॉम नेटवर्क बन जायेगा। VoLTE लांच होने के बाद एयरटेल भी आपको जिओ की तरह मुफ्त आउटगोइंग और मुफ्त रोमिंग जैसी सुविधाएँ दे पायेगा।

एयरटेल ने सितम्बर महीने की शुरुआत ₹399 के टैरिफ लांच से की है। इस पैक में आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ प्रतिदिन का 1GB 4G 3G/4G डाटा भी मिलेगा, इस पैक की वैद्यता 84 दिनों की है। आपको याद होगा कि आज से एक महीने पहले रिलायंस जिओ ने भी ऐसा ही ऑफर लांच किया था जहाँ ₹349 में प्रतिदिन 1GB डाटा और 56 दिनों की वैद्यता और ₹399 में 84 दिनों की वैद्यता मिल रही है।



एयरटेल ने इस बार जिओ के इस प्लान को पूर्णतः कॉपी कर लिया है, जो ग्राहकों के लिए एक बेहतर संकेत है। एयरटेल ने इसके अलावा और भी कुछ प्लान्स लांच किये हैं, जो नए हैं और अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं, तो आपका जानना जरुरी भी है।

₹8 प्लान: लोकल और एसटीडी कॉल्स 30 पैसे/मिनट, वैद्यता- 56दिन
₹40 प्लान: ₹35 का टॉकटाइम, वैद्यता-अनलिमिटेड
₹60 प्लान: ₹58 का टॉकटाइम, वैद्यता-अनलिमिटेड
₹5 प्लान: 4GB 3G/4G डाटा, वैद्यता- 7 दिन (FRC नए ग्राहकों के लिए)
₹199 प्लान: अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, 1GB/दिन 3G/4G डाटा, वैद्यता-28 दिन

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किया अबतक का सबसे बेहतरीन ₹399 प्लान…. जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किया अबतक का सबसे बेहतरीन ₹399 प्लान…. Reviewed by Mukesh Mali on 9/01/2017 10:49:00 PM Rating: 5

Post Comments