दिनाक 15 जून 2014 रविवार को हरिसिंह लाम्बा (जिला-टोंक) के इतिहासिक किला प्रागण में अखिल भारतीय माली समाज सेवा संस्थान कि टोंक शाखा के तत्वाधान में धीवर माली समाज का प्रथम विशाल राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया |
इस आयोजन की अध्यक्षता : श्रीमान भंवर लाल जी धोलास्या ने की व मुख्य अथिति के रूप में राजस्थान के कृषि मंत्री श्रीमान प्रभु लाल जी सैनी ने की तथा विशिष्ट अथिति के रूप में मालपुरा विधायक श्री कन्हेया लाल चौधरी, मंत्री रह चुके राजेंद्र जी गहलोत, विधायक रह चुके मदन लाल सैनी, जयपुर नगर निगम के रोशन लाल सैनी, माली समाज प्रदेश सचिव भगवान् जी हिन्दोलिया, सरक्षक मांगी लाल जी अजमेरा, प्रदेश महामंत्री सीताराम सैनी ने भी समारोह को सम्बोधन किया |
इसके पहले टोंक जिला अध्यक्ष प्रहलाद जी तलाईच व् समाज के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया | इसके बाद तीन दर्जन से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों ने परिचय दिया |
धीवर माली समाज के राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम
Reviewed by Mukesh Mali
on
6/18/2014 02:15:00 PM
Rating:

No comments: